Indian Youth should Invest in Nation building , Buy Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra launched; money to double in 100 months. Indian youth should Invest in Nation building instead of donating money to fake NGOs and buying joota chappals in the name of Indian Army or India.Don't waste your Money in buying T-shirts and joota-chappals in the name of India. Please Invest in Nation building.
www.indiapost.gov.in/pdfforms/nc69a-formofapplnofkvp.pdf

#Image #is #Advertisment #by #indianGovt.

National Consumer Forum Helpline Number 1800-11-4000

Proud Indians Know your Rights #ConsumerRights #ConsumerLaw #
National Consumer Helpline Numbers - 1800-11-4000


 #published #in #NewsPaper

Patriotic India Poems by Shaheed Ram Prasad Bismil

यदि देश हित मरना पड़े मुझ को सहस्त्रों बार भी ।
तो भी न मैं इस कष्ट को निज ध्यान में लाउं कभी ।।
हे ईष भारतवर्ष में शत बार मेरा जन्म हो ।
कारण सदा ही मृत्यु का देशोपकारक कर्म हो ।।
सर फ़रोशाने वतन फिर देखलो मकतल में है ।
मुल्क पर कुर्बान हो जाने के अरमां दिल में हैं ।।
तेरा है जालिम की यारों और गला मजलूम का ।
देख लेंगे हौसला कितना दिले कातिल में है ।।
शोरे महशर बावपा है मार का है धूम का ।
बलबले जोशे शहादत हर रगे बिस्मिल में है ।।



Patriotic Poem by RamPrasad Bismil


अरूजे कामयाबी पर कभी तो हिन्दुस्तां होगा ।
रिहा सैयाद के हाथों से अपना आशियां होगा ।।

चखायेगे मजा बरबादिये गुलशन का गुलची को ।
बहार आयेगी उस दिन जब कि अपना बागवां होगा ।।

वतन की आबरू का पास देखें कौन करता है ।
सुना है आज मकतल में हमारा इम्तहां होगा ।।

जुदा मत हो मेरे पहलू से ऐ दर्दें वतन हरगिज ।
न जाने बाद मुर्दन मैं कहां.. और तू कहां होगा ।।

यह आये दिन को छेड़ अच्छी नहीं ऐ खंजरे कातिल !
बता कब फैसला उनके हमारे दरमियां होगा ।।

शहीदों की चिताओं पर जुड़ेगें हर बरस मेले ।
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा ।।

इलाही वह भी दिन होगा जब अपना राज्य देखेंगे ।
जब अपनी ही जमीं होगी और अपना आसमां होगा ।।
------

Last letter of Indian Freedom Fighter - Shaheed Ram Prasad Bismil


"19 तारीख को जो कुछ होगा मैं उसके लिए सहर्ष तैयार हूँ।
आत्मा अमर है जो मनुष्य की तरह वस्त्र धारण किया करती है।"

यदि देश के हित मरना पड़े, मुझको सहस्रो बार भी।
तो भी न मैं इस कष्ट को, निज ध्यान में लाऊं कभी।।
हे ईश! भारतवर्ष में, शतवार मेरा जन्म हो।
कारण सदा ही मृत्यु का, देशीय कारक कर्म हो।।
मरते हैं बिस्मिल, रोशन, लाहिड़ी, अशफाक अत्याचार से।
होंगे पैदा सैंकड़ों, उनके रूधिर की धार से।।
उनके प्रबल उद्योग से, उद्धार होगा देश का।
तब नाश होगा सर्वदा, दुख शोक के लव लेश का।।

सब से मेरा नमस्कार कहिए,

तुम्हारा

"बिस्मिल"

Inspirational Story of Freedom Fighter Shaheed Kartar Singh Sarabha

At immigration in San Francisco, Kartar was subjected to humiliating questionings, bordering on a rigorous interrogation. He saw other Indians being subjected to similar treatment while other potential immigrants with obvious Caucasian features being let in with the barest of formalities. He asked someone sitting next to him as to why this was happening. “It is because Indians are slaves,” he was told. 

This rankled the young, proud Jat Sikh. “A slave?” he asked himself several times. “Do I die this way? Or do I wake up and do something about what others think I am?” Those questions surrounded Kartar. He knew that India’s stock in the world order had to go up. For that to happen, freedom was a necessity, no longer a mere dream. Something had to be done about getting that freedom. The fires of patriotism, nationalism and liberty began to burn bright inside the young man. And what he managed during his next three years is something ordinary folk do not accomplish during entire lifetimes.